अर्थव्यवस्था की दिशा में क्रन्तिकारी कदम जीएसटी बिल के पास होने के बाद अब उत्तराखंड वासियों को भी इस बिल का बेसब्री से इन्तजार है, प्रदेश में बिल आने से जहाँ एक तरफ अलग-अलग टैक्स के जालों से छूठ मिलेगी तो वहीँ महंगाई से कुछ राहत भी मिलेगी, लेकिन दूसरी तरफ़ व्यापारियों में जीएसटी के प्रति काफी रोष देखने को मिल रहा है।
गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) एक अप्रत्यक्ष कर, यानी इंडायरेक्ट टैक्स है जिसके तहत वस्तुओं और सेवाओं पर एक समान टैक्स लगाया जाता है। आपको बता दे की कल यानी 1 जुलाई से देश भर में जीएसटी लागु होंने जा रहा है, जिसका इंतजार पिछले काफी समय से आम लोगों को था, लेकिन दूसरी तरफ देश भर में व्यापारी वर्ग सरकार के इस फैसले से नाखुश दिखाई दे रहा है।
बात करे ऋषिकेश की तो तीर्थनगरी ऋषिकेष में भी जीएसटी के खिलाफ व्यापारी सड़कों पर उतरते दिखे, बावजूद इसके केंद्र के द्वारा जीएसटी को पास करने के बाद अब ये बिल एक जुलाई से हर राज्य में लागू होने जा रहा है। अभी तक भारत में सेंट्रल सेल्स टैक्स, वैट, मनोरंजन, एक्साइज़ और लग्जरी जैसे टैक्स लगा करते थे, लेकिन अब जीएसटी के लागू हो जाने के बाद सर्फ एक ही टैक्स लगेगा जिसका सीधा फायदा छोटे व्यापारियों से लेकर आम आदमी को भी होगा।
तो वहीं अब विपक्ष ने भी सरकार के इस फैसले को गलत बताया है। ऋषिकेष पहुँचे पूर्व प्रदेश कांग्रेस अद्यक्ष किशोर उपाध्याय ने जीएसटी को गलती भरा कदम बताया है।भले ही जीएसटी को लेकर कई सारी बाते हो रही हो लेकिन कुल मिलाकर बात ये है की इस बिल से आम को महंगाई से कुछ हद तक तो राहत मिल सकती है। आज मध्य रात्रि से जीएसटी बिल लागू हो जाएगा जिसको लेके व्यापारी ओर आम लोगों में उत्सुकता भी बनी हुई है।