वीकेंड पर पैक हुआ हरिद्वार, घंटों धूप में तपने को मजबूर पर्यटक

0
492
हरिद्वार, वीकेंड और गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए लोग भारी संख्या में हरिद्वार आ रहे है। जिसे शहर की सड़कों और नेशनल हाईवे पर देखा जा सकता है। शनिवार को हरिद्वार में स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों को जाम से दो-चार होना पड़ा। इसके साथ ही रविवार को भी हालात कुछ ऐसे ही रहे। लेकिन ऐसी कमरे में बैठे अधिकारियों को जाम नजर नहीं आ रहा है। शहर में जाम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां लोगों को एक किमी की दूरी तय करने में एक घंटे से भी ज्यादा का वक्त लगा।
जाम से निपटने की हरिद्वार पुलिस की सारी प्लानिंग फेल हो चुकी है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे लोगों को पीने के लिए पानी भी नहीं मिल पा रहा है। तपती धूप के बीच जाम में फंसे यात्री बेहाल रहे। खासतौर पर रोडवेज बसों में सफर कर रहे बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों का बुरा हाल रहा। पर्यटकों को जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस सैकड़ों प्रयोग कर रही है। कहीं ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा तो कही पर वन-वे। बावजूद इसके लोगों को जाम के झाम से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। पिछले सप्ताहांत सोमवती अमावस्या स्नान पड़ने पर भीड़ और जाम के सारे रिकार्ड ही टूट गए थे। इस बार भी शनिवार को हाईवे पर जबरदस्त भीड़ रही। रविवार को  भी ऐसा ही मंजर नजर आया।
शहर में लगे जाम को लेकर हरिद्वार एसएसपी जन्मेजय खंडूरी का कहना है कि उनकी तरफ से पूरी तैयारी की गई है, लेकिन अधूरे पड़े हाईवे और फ्लाई ओवर के कारण कुछ परेशानियां हो रही है। शहर में जाम न लगे इसके लिए कुछ प्लान भी बनाए गए है। उस हिसाब से लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।