शहर में निकलने से पहले देखें रूट प्लान

0
639

(देहरादून) अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सोमवार को शहर के प्रेमनगर क्षेत्र में सुबह 07:30 बजे से सांय छह बजे तक कर्रवाई की जाएगी। इसके लिए कुछ रुटों को डाइवर्ट किया गया है। उच्च न्यायालय आदेश के बाद से अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है। 

शहर का यातायात डायवर्ट प्लान 
• पौंटा साहिब, डाकपत्थर एवं विकासनगर से देहरादून की ओर आने वाले सभी वाहनों को हर्बटपुर से धर्मावाला होते हुऐ नयागांव से शिमलाबाई पास की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
• सेलाकुई राजावाला से देहरादून की ओर आने वाले सभी वाहनों को धुलकोट तिराहे से सिंगडीवाला से होते हुऐ शिमलाबाई रोड़ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
• सुद्दोवाला से प्रेमनगर की ओर आने वाले सभी वाहनों को बालाजी मन्दिर की ओर डायवर्ट कर शिमला बाईपास रोड से देहरादून शहर की ओर भेजा जायेगा।
• विधोली से प्रेमनगर की ओर आने वाले सभी वाहनों को नन्दा की चौकी से डायवर्ट कर बालाजी मन्दिर की ओर भेजकर शिमला बाईपास रोड से देहरादून शहर की ओर भेजा जायेगा।
• टी-स्टेट चौक से कोई भी वाहन प्रेमनगर बाजार की ओर नही जायेगा।
• पण्डितवाड़ी से कोई भी वाहन प्रेमनगर की ओर नही जायेगा ।
• बल्लूपुर फ्लाईओवर से कोई भी वाहन प्रेमनगर की ओऱ नही जायेगा ।
• बल्लूपुर चौक से कोई भी वाहन प्रेमनगर की ओऱ नही जायेगा , समस्त वाहनों को डायवर्ट कर जीएमएस रोड होते हुऐ शिमला बाईपास रोड की ओर भेजा जायेगा।
• आईएसबीटी से प्रेमनगर, सेलाकुई, विकासनगर जाने वाले समस्त वाहनों को शिमला बाई पास रोड से सेण्ट ज्यूड चौक से नया गॉव होते हुऐ धुलकोट की ओर भेजा जायेगा।
• बल्लीवाला चौक से बसन्त विहार होते हुऐ प्रेमनगर की ओर आने वाले समस्त वाहनों को कमला पैलेस की ओऱ डायवर्ट किया जायेगा।