दोपहर बाद से बदला रहेगा शहर का यातायात प्लान

0
713

देहरादून। गुरु गोविन्द सिंह महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर प्रस्तावित शोभायात्रा कार्यक्रम को लेकर दून शहर क्षेत्र के यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह बदलाव शुक्रवार को दोपहर दो बजे से छह बजे तक लागू रहेगा।
शोभायात्रा का रुट-कनरपुर गुरुद्दारा-डीएवी कट-सर्वे चौक-रोजगार तिराहा-कनक चौक-क्वालिटी चौक(ओरिण्ट चौक)-पल्टन बाजार-धामावाला-दर्शनी गेट से गुरुद्वारा आढत बाजार तक है।
इस प्रकार किया गया है बदलाव
-शोभायात्रा का अगला हिस्सा सर्वे चौक पहुचंने से पहले यूकेलिप्टस चौक से सर्वे चौक/बेनीबाजार की ओर आने वाला समस्त यातायात को घंटाघर की तरफ भेजा जाएगा।
-सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से सर्वे चौक की ओर आने वाले समस्त यातायात को कर्जन रोड़ तिराहे से म्यूनिसिपल की ओर भेजा जायेगा,साथ ही कनक चौक से कोई भी वाहन रोजगार तिराहे-सर्वे चौक की ओर नही भेजा जाएगा।
-शोभायात्रा का पिछला हिस्सा सर्वे चौक क्रॉस करने की दशा में यूकेलिप्टस/कर्जन रोड़ तिराहे से यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा ।
-शोभायात्रा का अगला हिस्सा कनक चौक पहुंचने से पहले लैन्सडाउन चौक/ओऱिण्ट चौक एवं पैसफिक तिराहे से कोई भी वाहन कनक चौक की ओर नही भेजा जाएगा ।
-शोभायात्रा का अगला हिस्सा ओरिण्ट चौक की ओऱ पहुंचने से पहले यूकेलिप्टस चौक से समस्त यातायात को बेनीबाजार/सर्वे चौक की तरफ भेजा जायेगा कोई भी वाहन ओरिएण्ट चौक की ओर नही भेजा जाएगा ।
-शोभायात्रा का अगला हिस्सा घण्टाघर पंहुचने से पहले चकराता रोड़ से आने वाला समस्त यातायात राजपुर रोड़ की ओर भेजा जाएगा तथा दर्शनलाल चौक से घण्टाघर की ओर आने वाले समस्त यातायात को लैन्सडाउन चौक की ओर भेजा जाएगा ।
-शोभायात्रा का पिछला हिस्सा पल्टन बाजार में पूर्णतयाःप्रवेश करने की दशा में समस्त डायवर्ट प्वाईंट से यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।
-शोभायात्रा का अगला हिस्सा दर्शनी गेट में पहुचने से पहले सहारनपुर चौक से आने वाले समस्त यातायात को शमसान घाट तिराहे पर बैरियर लगाकर विपरित दिशा में(लक्खीबाग चौकी की ओऱ)लक्खीबाग चौकी के सामने वाले कट को खोलकर प्रिन्स चौक की ओर भेजा जाएगा।
-शोभायात्रा का दर्शनी गेट लक्खीबाग से आढत बाजार गुरुद्दारा तक विपरित दिशा में प्रस्थान करेगी तत्समय परिस्थितिनुसार यातायात को रोककर चलाया जाएगा।
विक्रमो,ऑटो,मैजिक वाहनों के लिए यातायात प्लान
– एक नम्बर बिक्रम ग्रेट बैल्यू से कैनाल की तरफ भेजे जाएंगे।
-हाथीबड़कला से ओरिण्ट चौक की ओर आने वाले ब्रिकमों को सर्वे ऑफ इण्डिया से वापस किया जाएगा।
-प्रेमनगर बल्लूपुर चौक से घण्टाघर की ओर आने वाले ब्रिकमों को बिन्दाल से वापस किया जाएगा।
-पांच नम्बर बिक्रम को मातावाला बाग से वापस किया जाएगा।
-आठ नम्बर बिक्रम को सहारनपुर चौक से वापस किया जाएगा।
सिटी बसों के लिए यातायात प्लान
-राजपुर क्लैमेन्टाउन की सिटी बसे पटेलनगर मण्डी से कमला पैलेस जीएमएस रोड होते हुये बल्लुपूर की तरफ भेजी जायेगी ।
-सीमाद्दार नालापानी रुट की बसों बल्लीवाला से बल्लूपुर होते हुये भेजी जाएगी।
-जौलीग्राण्ट केदारपुरम की सिटी बसें सीएमआई से एमकेपी बुद्दा चौक की ओर भेजी जाएगी।