अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ट्रैफिक डायवर्ट

0
777

देहरादून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को एफआरआई देहरादून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योग कार्यक्रम को लेकर शहर के ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है। 21 जून यानी गुरूवार को सुबह तीन बजे से 10 बजे तक के लिए शहर के विभिन्न रूटो में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। यह डायवर्ट प्लान उन वाहनों के लिए है जो योग कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगें।
इन रूटों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट
1-बल्लूपुर से प्रेमनगर तक चकराता रोड़ में किसी भी प्रकार का वाहन प्रवेश नही करेगा
(ए) भारी वाहन बुधवार की रात्री समय 12:00 बजे से डायवर्ट रहेंगे।
(बी) हल्के वाहन दिनांक गुररूवार को सुबह तीन बजे से दस बजे तक डायवर्ट रहेंगे।
2- विकासनगर से देहरादून आने वाले समस्त वाहन हरर्बटपुर से शिमला बाई पास की तरफ डायवर्ट किये जायेंगे।
3- सेलाकुई, राजावाला से देहरादून आने वाले समस्त वाहन धूलकोट से शिमला बाई पास की ओर डायवर्ट किये जायेंगे।
4- सुद्धोवाला, प्रेमनगर से देहरादून आने वाले समस्त वाहन प्रेमनगर चौक से शिमला बाईपास की तरफ डायवर्ट किये जायेंगे।
5- राँगडवाला से देहरादून आने वाले समस्त वाहनों को पण्डितवाड़ी से बसन्त बिहार से बल्लीवाला की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
6- आईएसबीटी, निरन्जनपुर से प्रेमनगर, विकासनगर जाने वाले समस्त वाहनो को सैण्ट ज्यूड्स चौक से नया गाँव की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
7- कौलागढ एवं घण्टाघर से प्रेमनगर, विकासनगर जाने वाले समस्त वाहनों को बल्लूपुर चौक से बल्लीवाला से सैण्ट ज्यूड्स चौक से नया गांव की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
इस दौरान कार्यक्रम के दृष्टिगत इन रुटों पर निकलने वाली अति आवश्यक सेवा(एम्बुलैन्स/फायर सर्विस) वाले वाहनों को जाने दिया जायेगा।