रविवार को ट्रैफिक जाम में उलझी रही तीर्थ नगरी

0
761

ऋषिकेश,  सुपर संडे हैवी ट्रैफिक जाम के नाम रहा। शहर में तमाम प्रमुख मार्गोें पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही जिसे खुलवाने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए। आसमान से बरस रही आग के बीच आज ट्रैफिक जाम ने शहरवासियों के साथ-साथ यहां आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को दिनभर बुरी तरह से हलकान करके रखा। रविवार की सुबह से ही हरिद्वार रोड ,देहरादून रोड ,लक्ष्मण झूला मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारों के चलते ट्रैफिक व्यवस्था पटरी से उतरनी शुरू हो गई थी। दोपहर बाद भी स्थिति में बिल्कुल भी सुधार देखने को नहीं मिला। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को सुधारने की कवायद लगातार की जाती रही।

तीर्थयात्री और पर्यटकों से पैक हो चुकी तीर्थनगरी में इन दिनों ट्रैफिक जाम से लोग परेशान हैं। रविवार को सूपर संडे में इस समस्या से लोगों को फिर से जूझना पड़ा।

चारधाम यात्रा के परवान चढ़ते ही तीर्थनगरी में यात्रियों और पर्यटकों की बेतहाशा भीड़ यहां उमड़ रही है। नीजि वाहनों से पर्यटकों की आमद के चलते ऋषिकेश से लेकर तपोवन तक की सड़कों पर जाम के कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। क्षेत्र में हजारों की तादात में अपने निजी वाहनों से पहुंचने वाले लोगों के कारण ऋषिकेश, मुनिकीरेती से लेकर तपोवन तक का पूरे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था पटरी से उतरी रही। रविवार को हालात और ज्यादा बदतर रहे, लोगों को हैवी जाम से जूझना पड़ा। जाम से निपटने के लिए अनेकों मार्गो पर रूट डायवर्ट भी प्रशासन द्वारा किया गया था। यात्रा व पर्यटन सीजन होने के कारण इन दिनों तीर्थनगरी के सभी होटल, आश्रम व धर्माशालाएं पैक चल रही हैं।