ऑल वेदर रोड कटिंग से दिनभर बनी रही जाम की स्थिति

0
481
road
गोपेश्वर, बदरीनाथ हाईवे पर ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य से मैठाणा के पास दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। यहां एनएचआईडीसी की ओर से की जा रही हिल कटिंग के चलते बार-बार जाम लग रहा है, जिससे हाईवे पर घंटों जाम खुलने का इंतजार करना पड़ रहा है।
दरअसल चमोली जिले में इन दिनों एनएचआईडीसीएल द्वारा बदरीनाथ हाईवे पर मैठाणा के समीप हिल कटिंग का कार्य किया जा रहा है, जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रहती है। कंपनी की ओर हिल कटिंग का मलबा हाईवे पर डाले जाने से जाम की स्थिति पैदा हो रही है। सोमवार को भी यहां हिल कटिंग का मलबा हाईवे पर डालने से पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही।
स्थानीय लोगों सुरेंद्र रावत और कल्पेश्वर का कहना है कि जाम लगने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से हाईवे पर हिल कटिंग कार्य की समय सीमा निर्धारित करने की मांग उठाई है।
इधर, उपजिलाधिकारी बुशरा अंसारी का कहना है कि ऑल वेदर निर्माण कर रही कंपनी को लंबे समय के लिये हाईवे पर जाम न लगाने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कहीं देर तक जाम की स्थिति पैदा हो रही है तो इसे दिखवाया जाएगा।