पुलिस की लापरवाही के कारण गंगोत्री हाईवे पर लगता जाम

0
1005
उत्तरकाशी

उत्तरकाशी,  इन दिनों गंगोत्री हाईवे पर उत्तरकाशी क्षेत्र में सड़क किनारे आड़े तिरछे खड़े वाहनों के कारण जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। लेकिन जाम खुलवाने के लिए दूर दूर तक कोई पुलिस कर्मी नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में आपातकालीन वाहनों में बैठे मरीजों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

विवाह समारोह के चलते इन दिनों गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी रोड से लेकर ज्ञानसु, मातली और डुंडा क्षेत्र में जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। सड़क किनारे आड़े तिरझे खड़े वाहन राह गीरों के लिए भी मुसीबत बन रहे हैं। साथ ही इनकी वजह से आने जाने वाले वाहनों को रुकना पड़ रहा है जिसके कारण कई बार जाम भी लग रहा है।

ज्ञानसु में एक किलोमीटर लंबे क्षेत्र में जाम लग गया जिसमें एक हार्ट अटैक का मरीज भी फंस गया। कुछ स्थानीय लोगों ने उनकी गाड़ी को किसी तरह से वहां जाम खुलवाकर निकाला और जिला अस्पताल तक पहुंचाया। इस जाम की समस्या से निजात दिलाने का उपाय न ही जिला प्रशासन के पास है और न ही पुलिस इस ओर कोई सख्त कदम उठाकर नो पार्किंक जोन में खड़ी इन आड़ी तिरछी गाड़ियों के चालान कर पा रही है जिसके कारण आये दिन यह स्थिति देखने को मिल रही है।