यात्रा सीजन को लेकर पुलिस ने बनाया ट्रैफिक प्लान, रात में नो एंट्री

0
1101
Rudraprayag,Police,Uttarakhand
Rudraprayag Police
रुद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा के दौरान नगर के साथ ही जिले में जाम की समस्या पैदा न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन रुद्रप्रयाग ने यात्रा सीजन के लिए ट्रैफिक प्लान शुरू कर दिया है। जिससे देश-विदेश से आने वाले यात्रियों के साथ ही लोकल सवारियों को जाम की समस्या न जूझना पडे। नगर रुद्रप्रयाग में मुख्य बाजार आने के लिए नो एंट्री का समय सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक रहेगा। एसपी ने समस्त ट्रैफिक पुलिस को इस नियम को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि जिले में चारधाम यात्रा के लिए रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड तक ट्रैफिक प्लान शुरू कर दिया है। ऋषिकेश से बद्रीनाथ जाने वाले सभी वाहन मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग से होकर, जबकि केदारनाथ जाने वाले वाहन जवाडी बाईपास होकर गुजरेंगे। बद्रीनाथ की ओर से वापस आने वाले वाहन केदारनाथ तिराहे से बेलनी होते हुए बाईपास से होकर जायेंगे। नगर रुद्रप्रयाग के लिए नो एंट्री का समय सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक रहेगा। अगस्त्यमुनि मे आने वाले वाहनों पर भी यही नियम लागू होगा तथा वह सभी वाहन लोनिवि पुल से डाइवर्ट होकर बाईपास जायेंगे। बताया कि यातायात की स्थिति को देखते हुए दिन मे एक घंटे के लिए दोपहर दो से तीन बजे तक हल्के प्राइवेट वाहनों के लिए नो एंट्री मे ढील दिए जाने की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था यातायात की स्थिति को देखते हुए ही लागू की जाएगी। एम्बुलेंस एवं फायर के वाहनों के लिए नो एंट्री लागू नहीं होगी। बाजार मे आने वाले सब्जी के ट्रको आदि का अनलोड करने का समय सुबह सात बजे से पहले व रात आठ बजे के बाद का रहेगा। इसी दौरान दो घंटे पिकअप वाहनों को बाजार मे सामान पहुंचाने की अनुमति होगी। यदि सिरोबगड़ मे मार्ग अधिक देर तक बंद रहता है तो उस दशा मे वाहनों को खांकरा-छांतीखाल-डुंगरीपंथ मार्ग पर डाइवर्ट किया जाएगा। यदि यात्रा के दौरान मार्ग बांसबाड़ा मे अवरुद्ध होता हैं, तो रुद्रप्रयाग की तरफ से गुप्तकाशी जाने वाले वाहनों को गंगानगर से बसुकेदार होते हुए गुप्तकाशी के लिए डाइवर्ट किया जाएगा। सोनप्रयाग और गुप्तकाशी मे जाम की स्थिति उत्पन्न होती हैं, तो जब तक जाम की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक बड़े एवं छोटे वाहनों की पार्किंग अगस्तमुनि मैदान मे अस्थाई रूप से की जाएगी।