यमराज ने लोगों को सिखाई यातायात की व्यवस्था

0
389
यमराज

अब यातायात की जानकारी स्वयं यमराज दे रहे हैं। यह किसी नाटक का अंश नहीं वरन यातायात पुलिस ने लोगों को यातायात के नियमों के लिए जागरूक करने के लिए नया तरीका निकाला है। सड़क पर यमराज को उतारकर बगैर हेलमेट पहने लोगों को फूल माला पहनाकर सम्मानित कर यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी जा रही है।

शनिवार को यातायात पुलिस ने लोगों को यातायात के नियमों के लिए जागरूक करने के लिए यमराज को सड़क पर उतारा। आज सुबह ही दिलाराम चौक पर यातायात के होमगार्ड कर्मचारी कुंवर सिंह बिष्ट को यमराज की पोशाक पहनाकर खड़ा किया गया और उसने फिल्मी अंदाज में ‘हम हैं यम, यम हैं हम’ का नारा लगाते हुए लोगों को बगैर हेलमेंट के वाहन ना चलाने, शराब पीकर वाहन ना चलाने के उपदेश देने शुरू कर दिये, जिससे वह वहां से गुजरने वाले लोगों के आकर्षण का केन्द्र बन गया।

दिलाराम चौक के बाद यमराज घंटाघर चौक पर पहुंचे। जहां पर उसने अपनी वही चिर परिचित आवाज में ‘हम हैं यम, यम हैं हम’ की तर्ज पर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया और उनको यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान यातायात पुलिस कर्मियों ने बगैर हेलमेट पहले लोगों को रोककर उनका फूल मालाओं से सम्मानित कर उनको यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी।