तीर्थनगरी में जाम से आमजन हलकान

0
756

हरिद्वार। शुक्रवार को तीर्थनगरी जाम से जुझती दिखी, जिससे वहां की जनता काफी परेशान रही। शहर के भीतर व राजमार्ग पर वाहन रेंगकर चलने के लिए मजबूर रहे। यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। गर्मी में जाम ने लोगों की हालत खराब कर दी, जिस कारण वाहनों में फंसे लोग परेशान दिखाई दिए।
माह के अंत में चार दिनों की लगातार छुट्टियां पड़ने के कारण आसपास के प्रदेशों के लोगों ने भारी संख्या में तीर्थनगरी का रुख किया। जिस कारण राजमार्ग व शहर के भीतर मार्गों पर वाहनों की लम्बी कतारें लगी रहीं। यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। जाम की असली वजह भारी संख्या में चार पहिया वाहनों की आवक होने के कारण हुई। फिलहाल अभी चार दिनों की छुट्टी हुई है। इन चार दिनों की छुट्टियों में यातायात व्यवस्था बुरी तरह से हांफ गई। अगले माह स्कूलों की परीक्षा सम्पन्न होने के बाद छुट्टियां पड़ने पर यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा होगा। वहीं चारधाम यात्रा के आरम्भ होने में भी मात्र तीन सप्ताह का समय शेष रह गया है। ऐसे में यात्रियों का दबाव बढ़ेगा। यदि यातायात व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो स्थिति और अधिक भयावह हो जाएगी।
शुक्रवार को लगे जाम के कारण स्थानीय लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। राजमार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारें लगने के कारण शहर के भीतर भी जाम की स्थिति भयावह हो गई। कनखल, शिवमूर्ति, रेलवे स्टेशन पर भारी जाम रहा, जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस प्रशासन यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कर रहा है, किन्तु जिस प्रकार चार दिनों की छुट्टियों के दूसरे ही दिन जाम से शहर हलकान हो गया ऐसे में चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था की स्थिति बेदतर हो सकती है।