बैसाखी पर तीर्थ नगरी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

0
648

ऋषिकेश, बैसाखी के अवसर पर महास्नान के लिए विभिन्न राज्यों से शुक्रवार को हजारों श्रद्धालुओं ने धर्मनगरी का रुख किया। इस कारण शहर के कई हिस्सों में जाम की स्थिति बनी रही।

तीर्थ नगरी में पंजाब, हरियाणा, यूपी एवं दिल्ली से बड़ी संख्या में पर्यटक एवं श्रद्धालुओं का गुरुवार देर रात से आने का सिलसिला जारी रहा है। यही कारण है कि दिनभर रायवाल से लेकर तपगाड़ियों के दबाव के कारण भयंकर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद आईडीपीएल सिटी गेट, नेपाली फार्म, श्यामपुर फाटक सहित चन्द्रभागा पुल पर यातायात बाधित रहा, जिसे खुलवाने में पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

दूसरी ओर, बैसाखी एवं अम्बेडकर जंयती को शांतिपर्वूक सम्पन कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली है। पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शनिवार को बैसाखी के महास्नान के लिए त्रिवेणी घाट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इस मौके पर जल पुलिस लगातार चक्रभ्रण करती रहेगी। इसके अलावा, अम्बेडकर जंयती पर्व को लेकर भी हर आवश्यक सर्तकता बरती जाएगी।