ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर यात्रियों की आवाजाही शुरू

0
490
केदारनाथ
FILE

ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग को मंगलवार को देवप्रयाग से ऋषिकेश के लिये खोल दिया गया है। इससे बदरी-केदार यात्रा पूर्व की भांति सुचारू रूप से शुरू हो गयी है। सोमवार को भारी बारिश के चलते देवप्रयाग से ऋषिकेश तक राजमार्ग बन्द कर दिया गया था। करीब 70 किमी राजमार्ग पर तोताघाटी, कौडियाला, भरपूर, सौडपानी, शिवमूर्ति आदि जगहों पर लगातार भारी बोल्डर व पत्थर गिरने का सिलसिला बना हुआ था। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुये प्रशासन ने यहां वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी थी।

थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया मंगलवार को बारिश बन्द होने व एनच की ओर से राजमार्ग से मलबा पूरी तरह हटाने के बाद यातायात को फिर से इस मार्ग पर शुरू कर दिया गया है। उन्होंने वाहन चालकों से एहतियात बरतने व सतर्कता से चलने को भी कहा। साथ ही जहां बोल्डर और पत्थर गिरने की आशंका दिखे वहां से वाहन न निकालने और पुलिस को सूचना देने को कहा।