हारर फिल्म ‘द हाउस नेक्स्ट डोर’ का ट्रेलर लांच

0
984

वायकॉम 18 की हॉरर फिल्म, ‘द हाऊस नेक्स्ट डौर’ का ट्रेलर मुंबई में एक समारोह में लांच किया गया। इस मौके पर वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के सीओओ और इस फिल्म के निर्माता अजित अंधारे, निर्देशक मिलिंद राव, अभिनेता सिध्दार्थ, एन्ड्रिया जेरेमिया और अतुल कुलकर्णी मौजूद थे।

ये फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है, फिल्म के निर्माता निर्माता अजित अंधारे कहतें हैं कि फिल्म की कहानी सुनने के वक्त से ही यह फिल्म हमें पसंद आयी थी। साथ ही, हमारी कंपनी काफी वक्त से हॉरर शैली की फिल्म बनाना चाहती थी, इसीलिए यह फिल्म हमने करने का फैसला लिया।

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता सिद्धार्थ का कहना है कि हॉरर शैली की फिल्म बनाते वक्त उसके साथ रहना भी हमारे लिए एक चुनैती थी, क्योंकि कई बार हॉरर के साथ फिल्म मेकर्स सेक्स और कॉमेडी का भी मिश्रण कर देते हैं। निर्देशक मिलिंद राव कहते हैं कि, “हमें पता चला कि किसी के साथ यह घटनाएँ हुई हैं, हमारे लिए वे घटनाएं बहुत ज्यादा डरावनी थी। इन्हीं घटनाओं ने हमें यह कहानी लिखने के लिए प्रेरित किया।” सिध्दार्थ, एन्ड्रिया जेरेमिया, और अतुल कुलकर्णी स्टारर यह फिल्म 3 नवंबर 2017 को रिलीज हो रहीं है।