‘सब  कुशल मंगल’ का मजेदार ट्रेलर जारी, अगले साल 3 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म  

0
646
अक्षय खन्ना,प्रियांक शर्मा और रीवा किशन की आगमी फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ का मजेदार ट्रेलर हो जारी हो गया हैं। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने सोशल मीडिया पर दी। नाहटा ने फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा-‘शादी के लिए होगा दंगल,पर आज से होगा सब कुशल मंगल!’
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में रीवा किशन पतंगबाजी करती दिखाई दे रही हैं। फिल्म में प्रियांक न्यूज एंकर की भूमिका में नजर आ रहे है,जबकि अक्षय खन्ना विलेन के किरदार में हैं।फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर हैं। ट्रेलर में दिखाया गया हैं कि फिल्म के अभिनेता प्रियांक शर्मा और विलेन अक्षय खन्ना को एक ही लड़की से प्यार हो जाता है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लगता हैं फिल्म त्रिकोणीय लव स्टोरी हैं।फिल्म में अक्षय खन्ना,प्रियांक शर्मा और रीवा किशन के अलावा सतीश  कौशिक, सुप्रिया  पाठक, युविका  चौधरी, मृणाल  जैनऔर  अपूर्व  नेमलकर भी होंगे।
फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा और अभिनेता रवि किशन की बेटी रीवा किशन की यह डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म के निर्माता प्राची नितिन मोहन हैं। इस फिल्म के निर्देशक करण विश्वनाथ कश्यप हैं। फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ 3 जनवरी,2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।