‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ का ट्रेलर लांच

0
1002

नई दिल्ली,  आदित्य धर द्वारा निर्देशित एवं विक्की कौशल और यामी गौतम द्वारा अभिनीत फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ का ट्रेलर आज बुधवार को जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में विक्की कौशल भारतीय कमांडो की भूमिका में हैं| यामी गौतम जांच अधिकारी की भूमिका में हैं और परेश रावल नेशनल स‍िक्‍युर‍िटी एडवाइजर अज‍ित डोभाल का किरदार न‍िभाते द‍िखेंगे। इसके अलावा कीर्ति कुल्हारी और मोहित रैना भी मुख्य भूमिका में हैं।

ट्रेलर यू-ट्यूब पर जारी कर दिया गया है जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि ‘आज तक हमारी सहनशीलता को हमारी कमजोरी समझा जाता था, मगर अब नहीं…ये नया हिन्दुस्तान है। ये हिन्दुस्तान घर में घुसेगा भी और मारेगा भी।’ करीब तीन मिनट के इस ट्रेलर में बेहद दमदार डायलॉग सुनाई दे रहे हैं। जैसे ‘आज तक हमारी सहनशीलता को हमारी कमजोरी समझा जाता था, मगर अब नहीं.. ये नया हिंदुस्‍तान है, ये हिंदुस्‍तान घर में घुसेगा भी और मारेगा भी…|’ ट्रेलर की शुरुआत में विक्‍की कौशल कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘ फर्ज और फर्जी में बस एक मात्रा का अंतर है। अगर मैं अपने देश, अपने भाइयों के लिए अब नहीं लड़ा तो मैं अपनी नजरों में फर्जी बन कर रह जाऊंगा..|’ यह फिल्म अगले साल 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 18 सितम्बर 2016 को कश्मीर के उरी में हुए आतंकवादी हमले पर आधारित है| इस हमले में भारत के 19 सैनिक शहीद हो गए थे। इसके जवाब में भारत नें पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी।