गणतंत्र दिवस परेड के चलते 23 और 26 को प्रभावित रहेगा रेल यातायात

0
760
ट्रेनें

नई दिल्ली, गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल और गणतंत्र दिवस परेड के चलते मंगलवार और शुक्रवार को दिल्ली के तिलक ब्रिज स्टेशन पर डेढ़ घंटे के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस दौरान 14 रेलगाड़ियां रोककर चलाई जाएंगी, 2 पूरी तरह से और 3 आंशिक रूप से रद्द रहेंगी| इसके अलावा 8 परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

उत्तर रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के आयोजन के चलते तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर सुबह साढ़े बजे से दोपहर 12 बजे तक डेढ़ घंटे के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

परेड के गुजरने तक रोककर चलाई जाने वाली रेलगाड़ियां : रेलगाड़ी संख्या 11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस यदि विलम्ब से चल रही हो तो उसे नई दिल्ली में। रेलगाड़ी संख्या 12483 कोचुवेल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस को पलवल-हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों के बीच। रेलगाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-नई दिल्ली श्रीधाम एक्सप्रेस को तुगलकाबाद स्टेशन पर 15 मिनट के लिए। रेलगाड़ी संख्या 12715 नांदेड-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस को हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर परेड समाप्त होने के बाद चलाया जाएगा। रेलगाड़ी संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से परेड समाप्त होने के बाद चलाया जाएगा। रेलगाड़ी संख्या 12626 नई दिल्ली – त्रिवेन्द्रम केरला एक्सप्रेस को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर। रेलगाड़ी संख्या 12627 बंगलौर- नई दिल्ली कर्नाटका एक्सप्रेस को हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर। रेलगाड़ी संख्या 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर-कालका पश्चिम एक्सप्रेस को ओखला रेलवे स्टेशन पर। रेलगाड़ी संख्या 12033 कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को 15 मिनट साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर। रेलगाड़ी संख्या 12056 देहरादून-नई दिल्ली जन शताब्दी एक्सप्रेस को 15 मिनट मेरठ शहर रेलवे स्टेशन पर। रेलगाड़ी संख्या 12401 पटना-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस को 15 मिनट गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर। रेलगाड़ी संख्या 14258 नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को परेड समाप्त होने के बाद चलाया जाएगा। रेलगाड़ी संख्या 12259 सियालदाह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस को आवश्यकता पड़ने पर साहिबाबाद में। रेलगाड़ी संख्या 12441 बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को पलवल-हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों के बीच।

परिवर्तित मार्गों से गुजरने वाली रेलगाड़ियां : रेलगाड़ी संख्या 64449/64428 गाजियाबाद-नई दिल्ली गाजियाबाद ईएमयू बरास्ता दिल्ली जं. होकर चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 64012 शकूरबस्ती-नई दिल्ली-पलवल ईएमयू बरास्ता पटेल नगर, सफदरजंग, हजरत निजामुद्दीन से पलवल के लिए चलाई जाएगी। रेलगाड़ी संख्या 12313 सियालदह–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12877 रांची-नई दिल्ली गरीबरथ और रेलगाड़ी संख्या 12453 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रेलगाड़ियां दिल्ली जं. होकर चलेंगी। रेलगाड़ी संख्या 64901 कोसीकलां-गाजियाबाद ईएमयू हज़रत निजामुद्दीन से साहिबाबाद और फिर गाजियाबाद को जाएगी।

निरस्त रेलगाड़ियां : रेलगाड़ी संख्या 64423/64430 गाजियाबाद-नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू रद्द रहेंगी।

आंशिक रूप से निरस्त रेलगाड़ियां : रेलगाड़ी संख्या 64401/64434 गाजियाबाद-दिल्ली जं.-नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू की यात्रा दिल्ली जं. पर समाप्त की जाएगी। यह रेलगाड़ी दिल्ली जं. से ही अपनी आगे की यात्रा पर गाजियाबाद के लिए रवाना होगी। रेलगाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-नई दिल्ली श्रीधाम एक्सप्रेस की यात्रा हज़रत निजामु्दीन स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।