प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से की शिष्टाचार भेंट

0
633
देहरादून, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मंगलवार को राजभवन में उत्तराखण्ड कैडर के 2018 बैच के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल मौर्य ने प्रशिक्षु अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें देवभूमि उत्तराखण्ड की सेवा करने का अवसर मिला।
राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि भविष्य में उत्तराखण्ड की जनता के समग्र कल्याण के लिए उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका होने वाली है। भविष्य में जिलाधिकारी, विभागाध्यक्ष और शासन के अधिकारी के रूप में उन्हें विभिन्न विकास योजनाओं को लागू करना है नई दिशा देनी है। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड विशिष्ट भौगोलिक परिस्थितियों का राज्य है जहाँ की संभावनाओं और चुनौतियों के बारे में अधिकारियों को पता होना चाहिए।