कोहरे के कारण दो ट्रेनें रद्द, दो को नहीं आएगी उपासना

0
786

देहरादून। मैदानी इलाकों में बढ़ते कोहरे के प्रभाव का असर ट्रेनों पर पड़ने लगा है। यही कारण है कि दून आने- जाने वाली लंबी दूरी की उज्जैनी एक्सप्रेस और जनता को रद्द किया गया है। जबकि दो दिसम्बर को हावड़ा उपासना नहीं आएंगी।
देहरादून स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि रेलवे ने लंबी दूरी की दो ट्रेनें एक दिसम्बर से 14 फरवरी तक रद्द कर दी हैं।इनमें से दून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस अप-डाउन को एक एक से 14 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है। साथ ही उज्जैनी एक्सप्रेस अप-डाउन भी पांच दिसम्बर से 14 फरवरी के बीच दून तक नहीं चलेगी। हालांकि इस ट्रेन को रेलवे ने हरिद्वार तक चलाने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि देहरादून से हावड़ा जाने वाली उपासना एक्सप्रेस भी दो दिसम्बर को रद्द रहेगी। उन्होंने बताया कि इंदौर एक्सप्रेस को आठ दिसम्बर से 10 फरवरी 2018 तक हरिद्वार तक ही चलाया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि ऐसा निर्णय मौसम को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। कोहरे के कारण पूर्व में कई गाड़ियां दुर्घटना का शिकार हो गई हैं। इसलिए रेलवे द्वारा ऐसा कदम उठाया गया है।