कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं 11 प्रमुख ट्रेनें

0
584
शताब्दी

नई दिल्ली, उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण शुक्रवार को 11 ट्रेनें दो से चार घंटे तक की देरी से अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुईं। इसके कारण यात्रियों को स्टेशन पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ा।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि, “इस समय रेलगाड़ी संख्या 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (पुरी से नई दिल्ली) व रेलगाड़ी संख्या 12397 महाबोधि एक्सप्रेस (गया से नई दिल्ली) चार घंटे 30 मिनट के साथ सबसे ज्यादा देरी से चल रही हैं। इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 12553 वैशाली एक्सप्रेस (बरौनी जंक्शन से नई दिल्ली) व रेलगाड़ी संख्या 22655 तिरुअनंतपुरम सेन्ट्रल- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस चार घंटे की देरी चल रही हैं।”

कोहरे के कारण विलंब से संचालित होने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें जिसमें, रेलगाड़ी संख्या 13413 फरक्का एक्सप्रेस (मालदा से दिल्ली जंक्शन) तीन घंटे की देरी से चल रही है। इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 14257 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (वाराणसी जंक्शन से नई दिल्ली), रेलगाड़ी संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (दरभंगा-नई दिल्ली), रेलगाड़ी संख्या 14207 पदमावत एक्सप्रेस (प्रतापगढ़-दिल्ली जंक्शन), रेलगाड़ी संख्या 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस (भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल), रेलगाड़ी संख्या 14205 फैजाबाद -दिल्‍ली एक्‍सप्रेस व रेलगाड़ी संख्या 12443 मालदा-आनन्द विहार टर्मिनल दो घंटे की देरी चल रही हैं।