हावड़ा-दून सहित कई ट्रेनें पहुंची लेट, लिंक रद्द

0
693
Repairing work on railway track
Rail Tracks

देहरादून। राजधानी देहरादून से जाने वाली दून हावड़ा एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां घंटों विलंब से देहरादून पहुंची, जबकि लिंक एक्सप्रेस अप और डाउन दोनों रद्द रही। जिस कारण यात्रियों व उनके परिजनों को कड़ाके की ठंड में परेशानी झेलनी पड़ी।

रविवार को हावड़ा से चलकर देहरादून आने वाली हावड़ा-दून एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 7:35 मिनट से लगभग 6:30 मिनट विलंब से दून पहुंची। वहीं इलाहाबाद से देहरादून आने वाली लिंक एक्सप्रेस आज नहीं आई। जिस कारण यहां से लिंक रवाना नहीं हो पाई। दिल्ली रोहिला सराय से देहरादून आने वाली मसूरी एक्सप्रेस और अमृतसर-देहरादून लाहोरी एक्सप्रेस एक-एक घंटे देर से पहुंची, जबकि कोच्चीवली-देहरादून एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से पहुंची। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों व उसकों परिजनों को इंतजार में दो-चार होना पड़ा। दिल्ली से चलकर देहरादून आने वाली शताब्दी और जनशताब्दी अपने तय समय से एक-एक घंटे की देरी से आई। वहीं नंदा देवी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची।
स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि मैदानी इलाकों में घना कोहरा पड़ने के कारण लंबी दूरी की कई गाड़ियां अपने तय समय से विलंब चल रही हैं। आज लिंक एक्सप्रेस अप और डाउन दोनों नहीं आईं। उन्होंने बताया कि दून से सभी गाड़ियों को समय से रवाना किया गया। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभाग की ओर से सावधानी बरती जा रही है।