दून पुलिस महकमें में भारी फेरबदल, कई के कार्य क्षेत्र बदले

0
709

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने जनपद देहरादून की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिये जनपद पुलिस फोर्स में भारी फेरबदल किया गया है। कई उप निरीक्षकों को चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। एसएसपी ने एक बार फिर युवा और अनुभवी उप निरीक्षकों को तरजीह दी है।

एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी तबादला सूची मेंः

  • निरीक्षक रितेश शाह, पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश।
  • निरीक्षक अरुण कुमार सैनी, प्रभारी एसआईएस, पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट।
  • निरीक्षक महेश जोशी, थाना प्रभारी रायवाला से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर।
  • निरीक्षक शिशुपाल नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवली विकासनगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर।
  • निरीक्षक बीबीडी जुयाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर से प्रभारी सीनियर सिटीजन सेल/ विवेचना सेल।
  • निरीक्षक नदीम अतहर, प्रभारी सीसीआर/ सीसीटीएनएस, पुलिस कार्यालय से वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / प्रभारी साइबर सेल/ सीसीआर
  • निरीक्षक प्रदीप चौहान, प्रभारी महिला हेल्पलाइन/ विवेचना सेल से प्रभारी सीसीटीएनएस/ डीसीआरबी।
  • निरीक्षक मुकेश कुमार पुनेठा, वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से प्रभारी महिला हेल्पलाइन
  • निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, प्रभारी थाना कैंट से पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक।
  • निरीक्षक ऐश्वर्य पाल, पुलिस लाइन से प्रभारी एसओजी देहरादून।
  • उपनिरीक्षक पीडी भट्ट, प्रभारी एसओजी देहरादून से थानाध्यक्ष रानीपोखरी।
  • उपनिरीक्षक धर्मेंद्र रौतेला, थानाध्यक्ष रानीपोखरी से थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन।
  • उप निरीक्षक दिलबर सिंह नेगी, थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन से थानाध्यक्ष प्रेमनगर।
  • उप निरीक्षक बीएल भारती, एसएसआई थाना मसूरी, से थानाध्यक्ष त्यूनी।
  • उप निरीक्षक पंकज देवरानी, थानाध्यक्ष त्यूनी से एसएसआई कोतवाली डालनवाला।
  • उप निरीक्षक विपिन बहुगुणा, एसएसआई थाना पटेलनगर से थानाध्यक्ष थाना कालसी।
  • उप निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसएसआई थाना ऋषिकेश से थानाध्यक्ष थाना रायवाला।
  • उपनिरीक्षक नत्थी लाल उनियाल, एसआईएस पुलिस कार्यालय से एसएसआई कोतवाली विकासनगर।
  • उपनिरीक्षक विजय भारती, एसएसआई थाना रायवाला से एसएसआई थाना मसूरी।
  • उपनिरीक्षक मनोज नैनवाल, चौकी प्रभारी पंडितवाड़ी से एसएसआई कोतवाली ऋषिकेश।
  • उप निरीक्षक संजय मिश्रा, थाना रायपुर से एसएसआई थाना रायपुर।
  • उप निरीक्षक प्रताप सिंह, थाना रानीपोखरी से एसएसआई थाना पटेलनगर।
  • उप निरीक्षक किशन चंद्र देवरानी, चौकी प्रभारी बालावाला, थाना रायपुर से चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा, कोतवाली नगर।
  • उप निरीक्षक नरोत्तम बिष्ट, थाना कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक, कोतवाली नगर।
  • उप निरीक्षक शमशेर अली, चौकी प्रभारी डाकपत्थर, कोतवाली विकासनगर से चौकी प्रभारी बिंदाल, थाना कैंट।
  • उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, थाना रायवाला से चौकी प्रभारी कुल्हाल, कोतवाली विकासनगर।
  • उप निरीक्षक अरविंद चौधरी, चौकी प्रभारी कुल्हाल, थाना विकासनगर से चौकी प्रभारी पंडितवाड़ी, थाना कैंट।
  • उप निरीक्षक दीपक तिवारी, चौकी प्रभारी आईडीपीएल, कोतवाली ऋषिकेश, से चौकी धारा थाना कोतवाली नगर।
  • उप निरीक्षक अनिरुद्ध कोठियाल, थाना कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी बालावाला, थाना रायपुर।
  • उप निरीक्षक राकेश भट्ट, कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी आईडीपीएल, कोतवाली ऋषिकेश।