उत्तराखंड शासन में अफसरों के विभागों में फेरबदल और ट्रांसफर जारी

0
867
ई-गवर्नेस

शासन ने 20 अधिकारियों को किया इधर से उधरप्रदेश में लगातार अफसरों के विभागों में फेरबदल और उनका ट्रांसफर जारी है। एकबार फिर शासन ने 20 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।शासन ने

  • विनोद गोस्वामी को मुख्य विकास अधिकारी चमोली से हटाकर अपर निदेशक शहरी विकास उत्तराखंड, देहरादून एवम अपरजिलाधिकारी प्रोटोकॉल देहरादून कापदभार दिया है।
  • चंदन सिंह डोभाल को डिप्टी कलेक्टर चमोली से हटाकर अधिशासी निदेशक राज्य पुलिस एवं संरक्षण प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा दिया गया है।
  • मुक्ता मिश्रा को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग से हटाकर प्रभारी सचिव सूचना आयोग देहरादून में तैनात कर दिया गया है।
  • फिंचा राम को डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा से हटाकर डिप्टी कलेक्टर टिहरी भेज दिया गया है ।
  • योगेंद्र सिंह डिप्टी कलेक्टर चमोली से हटाकर डिप्टी कलेक्टर टिहरी किया गया है ।
  • पूरन सिंह को डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर से हटाकर डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी भेजा गया है।
  • सुंदरलाल सेमवाल को महाप्रबंधक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ भेज दिया गया है।
  • शैलेंद्र नेगी को डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी से हटाकर संयुक्त सचिव देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण का जिम्मा सौंपा गया है।
  • वहीं शिवकुमार को रेल विकास निगमसे हटाकर वेटिंग पर रखा गया है ।
  • शीश कुमार को सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल से डिप्टी कलेक्टर चमोली रखा गया है ।
  • हरवीर सिंह को अपर जिलाधिकारी प्रशासन नैनीताल के साथ सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ।
  • झरना कमठान को प्रभारी सचिव सूचना आयोग से हटाकर महाप्रबंधक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम सिडकुल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • चंद्र सिंह मर्तोलिया को सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून से हटाकर कलेक्टर चमोली भेज दिया गया है।
  • कृष्ण नाथ गोस्वामी डिप्टी कलेक्टर चमोली से हटाकर डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ भेज दिया गया है।सोहन सिंह सैनी को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी से हटाकर डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ भेज दिया गया है ।
  • अर्चना गहरवार को अपर आयुक्त आबकारी से हटाकर सचिव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड भेज दिया गया है।
  • सोनिया पंत को प्रभारी उपायुक्त राजस्व परिसद से हटाकर अपर आयुक्त आबकारी देहरादून का पदभार दिया गया है।
  • एनएस डांगी को सचिव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से हटाकर फिलहाल प्रतीक्षारत रखा गया है ।
  • विप्रा त्रिवेदी के पदभार में वृद्धि करते हुए स्टाफ ऑफिसर अध्यक्ष राजस्व परिषद का एवं सचिव दून घाटी विशेष क्षेत्र प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • साथ ही गिरीश चंद्र गुणवंत को सचिव दून घाटी विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण से हटाकर मुख्य विकास अधिकारी चमोली कर दिया गया है।

आपको बतादें बीती 3 जनवरी को उत्तराखंड शासन ने कई आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया था।