तीन आईएएस सहित सात अधिकारी इधर से उधर

0
438
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने गुरुवार को एक बार फिर से प्रशासनिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। जिनमें तीन आईएएस सहित सात अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।
सुशील कुमार (आईएएस) को अपर आयुक्त, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले (आपूर्ति शाखा आईटी) से अवमुक्त कर दिया गया है। शेष पदभार पर वह बने रहेंगे। रणवीर सिंह चौहान (आईएएस) को अपर आयुक्त, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले (आपूर्ति शाखा आईटी) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बीएम मिश्रा (आईएएस) को निबंधक, सहकारिता का पदभार सौंपा गया है।
उमेश नारायण पांडे (पीसीएस) को निबंधक, सहकारिता की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। शेष पदों पर बने रहेंगे। डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी (पीसीएस) को सचिव, उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड, देहरादून अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त कर दिया गया है। इन्हें संयुक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण का पदभार दिया गया है।
सचिवालय सेवा में तैनात गरिमा रौंकली को अपर सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आवास तथा सचिव, उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड, देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि अतर सिंह को अपर सचिव, गृह के साथ अपर महानिदेशक कारागार की जिम्मेदारी सौंपी गई।