परिवहन मंत्री ने विभाग की दुर्दशा पर उठाए सवाल, सरकार लेगी एक्शन

0
662
यशपाल

(नैनीताल) उत्तराखण्ड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्या ने लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर जिंता जाहिर करते हुए कहा कि विभाग की दुर्दशा पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कर्मचारी संगठन बहुत ज्यादा हैं और वे अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाते हैं ऐसे में उनका ध्यान काम से हटा जाता है। ऐसे अनावश्यक कार्य करने वाले पर सरकार कार्यवाही करेगी।
रविवार को नैनीताल क्लब राज्य अतिथि गृह में आयोजित प्रेसवार्ता में परिवहन मंत्री ने परिवहन विभाग की दुर्दशा के सवाल खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश में कर्मचारी संगठन बहुत ज्यादा हैं। कर्मचारी लगातार मांग करते हैं और दबाव बनाते हैं। अब हम कार्यवाही करने जा रहे हैं और इस मसले को कैबिनेट में रखेंगे। उन्होंने कहा कि संगठनों द्वारा लगातार हड़ताल की धमकी दी जाती है और दबाव बनाया जाता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि परिवहन में आर्थिक नुकसान के जिम्मेदारों की भी जांच की जाएगी। मंत्री ने कहा कि 2020 तक सड़क हादसों पर 50 फीसदी तक नियंत्रण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि धूमाकोट बस हादसा प्रदेश की बड़ी घटना है और इसके लिए सभी विभाग जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए सरकार समेत समस्त विभागों को भी सामूहिक रूप से पहल करनी होगी।