सरकारी रवैये के खिलाफ ट्रांसपोर्टर का परिवार धरने पर बैठा

0
825

हल्द्वानी। सरकार के व्यवहार से नाराज ट्रांसपोर्टर स्व. प्रकाश पांडे का परिवार बुद्ध पार्क में धरने पर बैठ गया है। इस दौरान उन्होंने सरकार पर वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है।

शुक्रवार को देहरादून में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के जनता दरबार में जहर खाकर जाने देने वाले ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे की पत्नी व माता-पिता लोगों के साथ बुद्ध पार्क में धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने सरकार पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया।
स्व. प्रकाश पांडे के परिजनों ने कहा कि प्रकाश की मौत के बाद सरकार ने पत्नी को नौकरी और 12 लाख रुपये की सहायता देने का वादा किया था। सरकार के वादे के बाद ही लोगों ने प्रकाश पांडे के शव का अंतिम संस्कार किया था लेकिन सरकार ने अभी तक वादा पूरा नहीं किया है। धरना देने पहुंचे लोगों ने कहा कि सरकार ने आर्थिक बदहाली के चलते जान देने वाले उद्यमी के परिवार से किया वादा पूरा नहीं किया, जिसके चलते लोगों में सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है। यदि सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकाश पांडे के परिजनों को आर्थिक सहायता व नौकरी नहीं दी तो बाध्य होकर आंदोलन को तेज किया जाएगा।