चारधाम श्रद्धालुओं से ट्रैवल एजेंसी कर रही मनमानी वसूली

0
660
travel agency asking for more money from pilgrims
File Photo
हरिद्वार। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होते ही तीर्थ यात्रियों के साथ ठगी के मामले सामने आने लगे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार की जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल ने ठगी करने वाले ट्रैवल एजेंसी पर नकेल कसने के लिए मंगलवार को छापेमारी अभियान चलाया।
हरिद्वार की छवि खराब न हो इस वजह से जिले के ट्रैवल व्यवसायियों ने फर्जी एजेंसियों की शिकायत पर्यटन विभाग को की। ट्रैवल व्यापारियों ने बताया कि बाहर से आकर लोग यहां श्रद्धालुओं से धोखाधड़ी कर रहे हैं। रोज ट्रैवल एजेंट रेट बढ़ाकर यात्रियों को बताते हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के साथ हो रही जालसाजी से हरिद्वार का नाम खराब हो रहा है।
हरिद्वार के ट्रैवल व्यापारियों की शिकायत पर हरिद्वार जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल ने छापेमारी अभियान चलाया। पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल ने कहा कि हरिद्वार में ट्रैवल के व्यापार में कई तरह की अनियमितताएं पाई गई हैं। कई लोगों ने होटल के बाहर छोटे-छोटे बैनर लगाकर दुकानें खोल रखी हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे होटलों के लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि छापेमारी के बाद कई ट्रैवल व्यापारियों को नोटिस कर आगे से श्रद्धालुओं से मनमानी वसूली न करने की भी हिदायत दी गई है।