उत्तराखंड में इंडिया ट्रैवल मार्ट का आगाज

0
577
देहरादून, पहली बार राज्य में इंडिया ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जा रहा है। योग, वेलनेस, अध्यात्म और एडवेंचर की राजधानी ऋषिकेश स्थित गंगा रिसॉर्ट में आयोजित हुए मार्ट में ट्रैवल-टूरिज्म उद्योग के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों का जमावड़ा लगा है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुरू हुए ट्रैवल मार्ट में प्रतिनिधियों ने पहले दिन पवित्र गंगा नदी के तट पर योगाभ्यास किया। दिन भर ट्रैवल मार्ट में व्यापारिक आदान-प्रदान के पश्चात संध्या काल में भव्य गंगा आरती की गई।
राज्य के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि योग दिवस के अवसर पर आयोजित हो रहे इस ट्रैवल मार्ट में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल ऑपरेटर्स उत्तराखंड में मौजूद योग, वेलनेस, अध्यात्म और एडवेंचर की अपार संभावनाओं से रूबरू होंगे और राज्य में पर्यटकों का प्रवाह बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड योग और अध्यात्म का ऐतिहासिक केंद्र रहा है और आवश्यकता इस बात की है कि इस वास्तविकता को देश-विदेश के पर्यटन-प्रेरकों के माध्यम से उस अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए जो योग, वेलनेस तथा अध्यात्म में रूचि रखता है। यही कारण है कि पर्यटन विभाग द्वारा निरंतर इस प्रकार के आयोजनों में स्थानीय स्टेकहोल्डर्स के साथ प्रतिभाग किया जाता है।
ट्रैवल मार्ट में उत्तराखंड पर्यटन का स्टॉल आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र रहा। योग, अध्यात्म, वेलनेस, एडवेंचर, चार धाम यात्रा तथा ली़जर टूरिज्म के विषय में ट्रैवल ऑपरेटरों द्वारा जानकारी प्राप्त की गई। कुमाऊं मंडल विकास निगम तथा गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रतिनिधियों ने देश-विदेश के ट्रैवल ऑपरेटर्स को राज्य के विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध विविध पर्यटन संभावनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
इससे पहले पर्यटन मंत्रालय केन्द्र सरकार के पूर्व सचिव विनोद जुत्शी तथा गढ़वाल मंडल विकास निगम की महाप्रबंधक ईवा आशीष श्रीवास्तव ने आयोजन का विधिवत औपचारिक उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में योग तथा संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। आयोजक तथा आईसीएम ग्रुप के चेयरमैन अजय गुप्ता ने सभी अतिथियों तथा प्रतिनिधियों का विशेष आभार प्रकट किया।