पेडों को सड़क सुरक्षा से जोड़ चलाया पौधरोपण अभियान

0
741

गोपेश्वर,  चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के राइका गोदली में कार्यरत पर्यावरण प्रेमी अध्यापक धनसिंह घरिया ने स्कूल के बच्चों और वन विभाग की टीम के साथ पेड़ों को सड़क सुरक्षा से जोड़ते हुए हालपा-कलसीर मोटर मार्ग पर दो सौ से अधिक प्रजाति के पौधों का रोपण किया।

पर्यावरण प्रेमी व पेड़ वाले गुरू जी के नाम से जाने जाने वाले धनसिंह घरिया ने बताया कि बुधवार को स्कूली बच्चों और वन विभाग की टीम के साथ मिलकर हापला कलसीर मोटर मार्ग पर सड़क के किनारे दो सौ से अधिक विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण में देवदार व पांगर के पौध आदि के पौधे रोपित किए गए। पौधारोपण कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ही वन विभाग के रेंजर बीएस रावत, धन सिंह घरिया व राजकीय इंटर कॉलेज गोदली के प्रधानाचार्य बीएस प्रजापति आदि शामिल थे।