हरकी दून का भ्रमण कर लौटा पहला पर्यटक दल

0
1346

इस साल का पहला पर्यटक दल हरकी दून की सैर पर गया। करीब 26 किलोमीटर बर्फ में चलकर दल उत्तरकाशी पहुंचा तथा अपने अनुभव साझा किए। बताते चले कि इन दिनों हरकीदून ट्रैक पर ओसला गांव से लेकर हरकीदून तक पूरा रस्ता बर्फ से पटा है।गौरतलब है कि प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हरकी दून ट्रैक बर्फबारी के कारण जनवरी से बंद था। 01 मार्च को पहला पर्यटक दल उत्तरकाशी से हरकीदून के लिए गया था। ओसला गांव से 13 किलोमीटर हरकीदून तक पूरे ट्रैक पर बर्फ ही बर्फ थी। हरकीदून में भी बर्फबारी का शानदार नजारा था। टीम के मुख्य सदस्य गुलाब सिंह नेगी ने बताया कि वे सबसे पहले 1994 में हरकीदून गए थे। 2002 में दूसरी बार तथा 2017 में तीसरी बार हरकी दून गए हैं। इस ट्रैक पर उनके साथ उत्तरकाशी के डॉ. अनिल नौटियाल व दिनेश सेमवाल भी शामिल थे।
वापस लौटते समय जमकर बर्फबारी हुई। ओसला सहित आसपास के गांवों में भी बर्फ की चादर बिछ गई थी। जमकर बर्फबारी और 13 किलोमीटर बर्फ में जाना और 13 किमी ही वापस लौटना अपने आप में बेहतरीन अनुभव रहा।