लोकसभा चुनावः भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भरा नामांकन

0
347
त्रिवेंद्र

भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार सीट से उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अपना नामांकन जमा कर दिया। भाजपा जिला कार्यालय पर सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच उन्होंने अपना नामांकन ऑनलाईन भरा। नामांकन करने के बाद दिल्ली भाजपा हाईकमान द्वारा उन्हें भेजा गया पार्टी का सिंबल पूर्व सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सौंपा। इस दौरान पूर्व सांसद डॉ. निशंक, वरिष्ठ भाजपा नेता मदन कौशिक, पार्टी विधायक आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल सहित सैकड़ों वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

नामांकन के बाद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता में कहा कि आज उन्होंने ऑनलाईन नामांकन किया है। क्योंकि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में अपने सभी सांसद प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन जमा कराने की डिजिटल पहल करने को कहा है और इसकी शरुआत आज धर्मनगरी हरिद्वार से की गई। उन्होंने इसे डिजिटल भारत की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए इसके लिए प्रधानमन्त्री मोदी का धन्यवाद भी किया।

पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने पार्टी द्वारा जारी किए जाने वाले संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि इसके लिए सभी लोगों से सुझाव भी लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी जीत के बाद उनके संसदीय क्षेत्र में किसी भी जगह दस करोड़ रुपए तक की सड़कों के लिए मेरी जरूरत नहीं पड़ेगी। उसके लिए सीधे पत्राचार से ही सड़क स्वीकृत हो जाएगी।

इस दौरान कांग्रेस नेता हरीश रावत के खास कहे जाने वाले अर्जुन ठाकुर ने अपने साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ली। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के काफी लोग मौजूद रहे।