ट्रक मे अचानक लगी आग, चालक ने बचाई जान

0
745

रुद्रपुर- रामपुर हाईवे पर रद्दी के भरे ट्रक पर आग लग गई और चालक ने कूदकर किसी तरह से जान बचाई। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। जानकारी के मुताबिक मनोज वर्क्स दिल्ली का एक ट्रक रद्दी भरकर खटीमा की ओर जा रहा था। रामपुर हाईवे  पर एसएसपी आवास के निकट अचानक ट्रक में आग लग गई। चालक को जब इसका पता चला तो उसने कूदकर जान बचाई। ट्रक से आग की लपटें उठते देख मौके पर एकत्र हुए लोगों में से किसी ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों से आधे घंटे में इस आग को बुझाया गया।