मंगलवार को नामांकन का सिलसिला रहा बरकरार

0
851

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन बीजेपी,कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशियों सहित सभी ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दर्ज किये ।एक ओर मसूरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी गोदावरी थापली ने अपना नामांकन भरा वहीं उत्तराखंड क्रांति दल के अनिरुद्ध शर्मा ने भी मंगलवार को अपना नामांकन दर्ज किया। कैंट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना ने भी आज अपना नामांकन किया जिसके बाद वो शहीद स्मारक भी गए,इस दौरान हजारों लोगों का काफिला धस्माना के के साथ नामांकन दर्ज करवाने पंहुचा। दूसरी ओर कैंट से ही निर्दलीय प्रत्याशी अनूप नौटियाल ने भी मंगलवार को अपना नामांकन दर्ज किया।

टिहरी से कांग्रेस ने रमोला पर दांव लगाया, तो धनौल्टी मिली मनमोहन सिंह मल्ल को, वही सहसपुर से आर्येंद्र शर्मा का टिकट कटना माना जा रहा है। यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस अपने बचे हुए पांच प्रत्याशियों के नाम जल्द ही घोषित कर देगी। जबकि मंगलवार दोपहर में कांग्रेस ने टिहरी और धनौल्टी सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। इसमें टिहरी से कांग्रेस ने नरेंद्र चंद रमोला को मैदान पे उतारा है जबकि धनौल्टी से मनमोहन सिंह मल्ल को मैदान पर उतारा। रायपुर से रजनी रावत का टिकट तय माना जा रहा है।

उधर कांग्रेस में टिकट के बटवारे के बाद से बवाल थमता नजर नहीं आ रहा । मंगलवार को सहसपुर  से टिकट की दावेदारी कर रहे आर्येंद्र शर्मा के समर्थकों ने कांग्रेस भवन में उनका बैनर भी लगा दिया।