टिंवकल खन्ना की कहानी का नाट्य रुपांतर

0
712

लेखिका, फिल्म निर्माता, स्तंभकार और अक्षय कुमार की पत्नी टिंवकल खन्ना के लेखन को एक और अहम पड़ाव हासिल हुआ है। बतौर लेखिका उनकी दूसरी किताब ‘द लीजेंड आफ लक्ष्मी प्रसाद’ की एक लघु कहानी का नाट्य रुपांतर तैयार हुआ है, जिसका निर्देशन लिलिट दुबे ने किया है और वे ही इसमें मुख्य भूमिका कर रही हैं।

इस नाटक का शीर्षक सलाम नोनी अप्पा रखा गया है। अधीर भट्ट ने नाटक रुपांतर की स्र्क्रिप्ट तैयार की है। कहा जाता है कि ये कहानी एक अधेड़ उम्र की महिला की प्रेमकहानी है। इस नाटक का निर्माण उमर हैदर के प्रोडक्शन हाउस शो हाउस ने किया है। उनका कहना है कि अगले तीन सप्ताहों में इस शो का दुनिया के सात अलग अलग शहरों में किया जाएगा। उमर हैदर के मुताबिक, ढाका, दुबई, हांगकांग, लंदन सिंगापुर में ये शो होंगे। मुंबई में इस नाटक का प्रीमियर शो हुआ, जिसे अच्छा रेस्पांस मिला।

इस नाटक में लिलिट दुबे के साथ दर्शन जरीवाला, जयंती भाटिया, मेहर डार और ऋषि खुराना की भी प्रमुख भूमिकाएं हैं। बतौर लेखिका टिंवकल खन्ना की लिखी कहानी पर फिल्म पैडमैन बन रही है, जिसका निर्देशन आर बाल्की ने किया है और 26 जनवरी को ये फिल्म रिलीज होने जा रही है।