डायरेक्टर अली अब्बास जफर का ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक

0
482
आए दिन किसी न किसी बॉलीवुड स्टार के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक होने की खबरें आती ही रहती हैं। ताज़ा मामला फिल्म भारत के डायरेक्टर अली अब्बास जाफर से जुड़ा हुआ है, जिनका ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है।
राइटर और डायरेक्टर अली अब्बास ने एक ट्वीट किया कि ‘हैक अलर्ट- ट्विटर और इंस्टाग्राम दोनों अकाउंट हैक हो गए हैं। अपने आप तस्वीरें और मैसेज भेजे जा रहे हैं। इस बारे में शिकायत कर दी है। सब ठीक हो जाने पर ट्वीट करूंगा’। अली अब्बास जफर भारत, टाइगर जिंदा है और सुल्तान जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था। हैकर्स ने अमिताभ की प्रोफाइल पिक्चर हटा कर उस जगह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी थी। इसी तरह किसी ने अदनान सामी व अमृता राव का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया था।