भारी मात्रा में पटाखों के साथ दो गिरफ्तार

0
795

देहरादून, थाना रानीपोखरी पुलिस ने अवैध रूप से पटाखों की बिक्री के खिलाफ अभियान के तहत दो व्यक्तियों को बिना लाइसेंस के तीन पेटी पटाखों के साथ गिरफ्तार किया है।

देर रात ​अवैध पटाखों की बिक्री पर रोकथाम के लिए पुलिस चेकिंग शांति नगर तिराहा रानी पोखरी के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ऋषिकेश से डोईवाला की तरफ आ रही एक कार को रोककर पूछताछ की और कार की तलाशी ली। पुलिस को कार से तीन पेटी बड़ी पेटी पटाखा बरामद हुआ।

 पुलिस ने चालक मनीत अरोड़ा पुत्र मदनलाल निवासी मदर डेयरी नई जनता कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा हाल निवासी ईश्वर बिहार, लाडपुर रायपुर देहरादून और बगल में बैठे प्रवीन रावत पुत्र कमलेश रावत निवासी सुंदर वाला रायपुर देहरादून को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पटाखा दिवाली के पर्व बिक्री के लिए ऋषिकेश से देहरादून ले जा रहे थे। पुलिस ने बरामद अवैध पटाखे को अपने कब्जे में लेकर दोनों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।