फेसबुक पर युवती के नाम से बनाई फर्जी आईडी, दो गिफ्तार

0
666

देहरादून। दो युवक फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर एक युवती के जानने वालों को आपत्तिजनक पोस्ट भेज रहे थे, मामले में पुलिस ने दोनों युवकों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। मामला थाना सहसपुर क्षेत्र में का है।
इस संबंध में युवती ने सोमवार को थाना सहसपुर में एक तहरीर दी थी। तहरीर में उसने बताया कि जब वह कक्षा 12 में पढ़ती थी तो उसके साथ दो लड़के तहसीन और मोहसीन भी पढ़ते थे। दोनों फ्रेंडशिप करना चाहते थे। फ्रेंडशिप नहीं करने पर उसके नाम से एक फर्जी आईडी फेसबुक पर बनाकर दोनों युवकों ने उसके जानने वालों को आपत्तिजनक पोस्ट आदि भेज रहे थे। युवती का आरोप है कि जब उसने युवको को मना किया तो दोनों ने उसके साथ अश्लील हरकत की और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस इस मामले में विभिन्न धाराओं में मामल दर्ज कर युवकों की तलाश कर रही थी। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपी युवक मोहम्मद तहसीन पुत्र मोहमद यामीन निवासी ग्राम सहसपुर और मोहमद मोहसीन पुत्र मोहमद नूर आलिम निवासी ग्राम लखखनवाला, थाना सहसपुर देहरादून को चोर खाला के पास से गिरफ्तार कर लिया है। युवकों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिससे घटना की पुष्टि हुई।