दो गौवंश तस्कर बंद बॉडी यूटिलिटी सहित गिरफ्तार।

0
692

देहरादून, आज प्रातः आदेश के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया विकासनगर के पर्यवेक्षण एवम थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप एक यूटिलिटी बंद बॉडी दो गौवंश तस्कर, शकूर एवम  शहबान को अन्तगत धारा 6/11 उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम, एवम 3/11 पशु कुरुरता अधिनियम में जस्सोवाला पुल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। अभियुक्तगणों के कब्जे से तीन गौवंश को मुक्त कराया गया।

अभियुक्तगणों से गहनता से पुछताछ की गई तो पता चला कि, “ये लोग सहसपुर से पहाड़ी छेत्र में जाकर वहां से गौवंश को अपनी यूटिलिटी में भरकर कटान को लाते रहते है। गौवंश को भी ये लोग लक्सार से कटान के लिये आने की बात स्वीकार की गई है।”

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने यूटिलिटी को रोकने पर भगाने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस ने हल्का आवश्यक बल प्रयोग कर यूटिलिटी को रुकवाकर चेक किया गया तो यूटिलिटी बंद बॉडी के अंदर 3 गौवंश को ठूंस ठूंस कर भरा हुआ था, जिससे सभी गौवंश घायल हो गए। बरामद गौवंशो का पशु चिकित्सक से मेडिकल परीक्षण कराकर सुरक्षित गौवंश संरक्षण ग्रह भिजवाया जा रहा है।