दो अभियुक्त 16.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

0
620

एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत निरीक्षक रायपुर के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए चौकी मयूर विहार, थाना रायपुर पुलिस के द्वारा पॉलिटेक्निक तिराहा, आमवाला, रायपुर से दो अभियुक्तों को 16.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

criminals

जिसमें रोबिन रावत के पास से 8.460 ग्राम स्मैक व तोशिबा कंग के पास से 7.650 ग्राम स्मैक नाजायज बरामद हुई। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह यह स्मैक बरेली उत्तर प्रदेश से लाकर देहरादून में बेचते हैं।