दो लाख रुपये के नकली नोटों के साथ एक गिरफ्तार

0
744

देहरादून, थाना रायपुर पुलिस ने बुधवार को गढवाली कॉलोनी के रिंग रोड से नकली नोटों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से दो लाख नौ हजार पांच सौ रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं। आरोपित जाली नोटों को मुरादाबाद ले जाकर 35 से 40 फीसदी कमीशन पर बेचता था। आरोपित ने दो माह पूर्व 50 हजार रुपये के नकली नोट अहमदाबाद में सप्लाई करने की बात स्वीकारी है।

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बरामद नोटों के बारे में बताया कि बुधवार को हाई अलर्ट के चलते थाना रायपुर पुलिस रिंग रोड पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि एक युवक नकली नोटों के साथ रिंग रोड पर आने वाला है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान शाकिर पुत्र मेहदी हसन निवासी ग्राम अगवानपुर थाना छजलेट जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को रोककर पूछताछ की और उसकी तलाशी ली। उसके पास से दो लाख नौ हजार पांच सौ रुपये के नकली नोट, कलर प्रिन्टर, इंक बोटल, पेपर सीट तथा कलर पैन बरामद किया है। आरोपित के खिलाफ थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है।