(ऋषिकेश) एसएसपी के आदेशानुसार,एसपी देहात और डीएम ऋषिकेश के नेतृत्व मे ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थो एव शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीम अवैध शराब की तस्करी व बिक्री करने वालों की धरपकड़ के चलते चंद्रभागा पुल पर थी।
सोमवार की सुबह पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक लग्जरी गाड़ी फोर्ड(ऑक्टिव कोर्सा) नंबर UK09-0909 को रोका तो उसमें अवैध 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
आरोपियों के नामः
- उपेंद्र सिंह पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम कीप,पानीपत हरियाणा
- सावन पुत्र चंद्र विक्रम निवासी- 35 रानी बाग, गुरुरामदास एनक्लेव, जालंधर पंजाब
बरामद हुआ सामानः
- 12 पेटी अंग्रेजी शराब (Blue MOOD Whisky)
2- लग्जरी गाड़ी फोर्ड (OCTIVE CORSA) नंबर UK09-0909
शराब निषेध क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत- 1,44,000/- (एक लाख चवालीस हजार रूपये)। ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थो एवं शराब की तस्करी व बिक्री के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।। आरोपियों को समय से न्यायालय के सामने पेश कर जेल भेजा जाएगा।