गुलदार की खाल समेत दो तस्कर गिरफ्तार

0
634
देहरादून, वन्य जीव तस्कर अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार शिकार के माध्यम से वन्य जीव अंगों की तस्करी जारी है। पुलिस ने दो तस्करों को गुलदार की खाल और तस्करी में प्रयुक्त बाइक सहित गिरफ्तार किया है। आरोपित चकराता के जंगलों में गुलदार का शिकार करने के बाद उसकी खाल को दून में बेचने का प्रयास कर रहे थे।
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि पिछले दिनों दून पुलिस को  वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो नई दिल्ली ने सूचना दी कि कैंट थाना क्षेत्र में वन्य जीवों अंगों की तस्करी करने वाला गैंग सक्रिय है। इस पर कार्रवाई शुरू करते हुए पुलिस ने वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि दो व्यक्ति अनारवाला क्षेत्र में गुलदार की खाल सहित घूम रहे हैं और वे उसे बेचने के प्रयास में हैं।
सूचना पर पुलिस ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर बाइक सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से गुलदार की एक खाल और तस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद की। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम धर्मसिंह पुत्र सब्बल सिंह तथा चन्दर सिंह चौहान पुत्र नदिया चौहान निवासी चकराता बताया। आरोपितों ने बताया कि  वन्य जीवों को मारकर उनके खाल तथा अंगों को बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है। बरामद खाल की कीमत 5 लाख रुपये आंकी गयी है।