हरिद्वार, रुड़की शहर के गंगनहर पर जल्द दो नए पुल बनाए जाएंगे, जिसके लिए डीपीआर तैयार हो चुका है। रेलवे पुल और सैनिक कॉलोनी के पास इन पुलों का निर्माण होगा। जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को शहर में लगने वाले जाम और अन्य समस्याओं से निजात मिलेगी। साथ ही आवाजाही में सहूलियत भी मिलेगी।
रुड़की में बढ़ती जनसंख्या और जाम की समस्या से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में गंगनहर पर पुल की जरूरत महसूस की जा रही थी। इसे देखते हुए स्थानीय विधायक प्रदीप बत्ता ने सरकार से गंगनहर पर दो पुलों के निर्माण करने की मांग की थी। जिस पर सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुहर लगा दी है।
विधायक प्रदीप बत्रा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, “राज्य योजना के तहत रुड़की गंगनहर पर दो पुलों का निर्माण जल्द ही शुरू कराया जाएगा। इन पुलों का निर्माण रेलवे पुल और सैनिक कॉलोनी के पास किया जाएगा। पुल के बनने से शहरवासियों को काफी सहूलियत मिलेगी।” उन्होंने बताया कि, “दोनों पुलों का निर्माण कुंभ मेले से पहले पूरा कर लिया जाएगा। पुल बनने की घोषणा के बाद शहरवासियों में खुशी की लहर है।”