प्रधानमंत्री के मसूरी दौरे के चलते ट्रैफिक डायवर्ट प्लान

0
630

प्रधानमंत्री भारत सरकार के लाल बहादुर शास्त्री अकादमी, मसूरी आवागमन के दौरान यातायात डायवर्ट प्लान: –

1. जीरो बैण्ड से उपर मसूरी एलबीएस की ओर कोई भी पर्यटक वाहन एवं व्यवसायिक वाहन नही जायेगा। स्थानीय लोग आवागमन कर सकेगें।
2. किंक्रेग से लाईब्रेरी चैक से जीरो बैण्ड से एलबीएस तक सड़क पर कोई भी वाहन पार्क नही किया जायेगा।
3. पोलो ग्राउण्ड से एलबीएस तक सम्पूर्ण मार्ग पर कोई भी वाहन पार्क नही होगा।
4. कैम्पटी फाॅल में गये हुए पर्यटकों को विकासनगर होते हुए भेजा जायेगा।
5. मसूरी रूट पर समस्त भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
6. किंग्रेग से जीरो बैण्ड तक कोई भी वाहन मार्ग पर पार्क नही होगा। मार्ग पर पार्क वाहनों को हटाकर पार्किंग स्थलों पर भेजा जायेगा।
7. देहरादून शहर के भीतर भी भारी वाहनों का संचालन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
8. कटींजेन्सी रूट जाॅलीग्रान्ट से एलबीएस तथा जीटीसी से एलबीएस तक समस्त भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

पर्यटकों एवं सम्बन्धित क्षेत्र के निवासिंयों एवं मार्गो का प्रयोग करने वाले वाहन चालको से अनुरोध है कृपया अपने गन्तव्य स्थान तक पहुंचने एवं किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गाेंका प्रयोग करें। अपने वाहनों को वीआईपी के मार्ग पर पार्क न करें। कृपया व्यवस्था बनाने के लिए जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।