दूसरे दिन भी पोखरी के एक दर्जन गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित

0
738
गोपेश्वर, चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के चांदनीखाल क्षेत्र में आंधी-तूफान से विद्युत लाइन के क्षतिग्रस्त हो जाने से क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। बुधवार शाम को ठप हुई विद्युत सप्लाई गुरूवार की देर शाम तक भी सुचारु नहीं हो पाई। जिससे यहां ग्रामीण उपभोक्ता अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हैं।
पोखरी ब्लॉक में बुधवार देर शाम आंधी-तूफान से यहां चांदनीखाल और हापला घाटी के रडुवा, काण्डई, जौरासी, तोणजी, किमोठा, डुंगर, सलना, महड, हापला, गुडम, मसोली, नैल, नौली, पाटी, जखमाला और श्रीगढ गांवों की विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। जो गुरूवार को भी सुचारू नहीं हो पायी है। उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली आपूर्ति ठप होने से रात्रि के समय गांवों में खासी दिक्कतें पैदा हो रही है। स्थानीय ग्रामीण राजेश थपलियाल और जीत सिह नेगी ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से शीघ्र विद्युत आपूर्ति सुचारु करने की मांग उठाई है।
इधर, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता कैलाश कुमार का कहना है चांदनीखाल क्षेत्र में हुई आंधी से क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइन को  सुधाराजा रहा है और शीघ्र ही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारु कर ली जाएगी।