खाई में गिरी कार, दो की मौत, एक घायल

0
806

टिहरी, थाना क्षेत्र देवप्रयाग में सोमवार सुबह करीब आठ बजे एक कार खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को देवप्रयाग सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि सभी कार (यूए07-एडी-9725) से अगस्तमुनि से ​​ऋषिकेश जा रहे थे। इसी दौरान तीनधारा के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसमें सवार मनोज मित्तल पुत्र सुन्दर लाल तथा संगीता पत्नी मनोज की मौत हो गई, जबकि अतुल रावत हो गया। घायल को सीएचसी देवप्रयाग में भर्ती कराया गया। सभी पौड़ी जिले के ग्राम तुनखा, ब्लाक कोट के रहने वाले बताये जा रहे हैं।