ऋषिकेश में हुई सड़क दुर्घटना, दो लोगों की मौत

0
964

ऋषिकेश में एक साथ स्कूटी, मोटरसाइकिल, दो ट्रक, सूमो और ऑल्टो आपस में टकरा गए, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।पुराने बस अड्डे के सामने हुआ यह भयंकर हादसा। ऋषिकेश में आज सुबह पांच गाड़ियों की हुई भयंकर टक्कर। दर्दनाक हादसे में कई दो लोगों की मौत हुई। पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद राहत बचाव कार्य जारी रखा।

हीरालाल मार्ग पर शांति नगर तिराहे के समीप ढलान पर उतर रहे एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। अनियंत्रित ट्रक अपने आगे चल रही एक सूमो, एक अल्टो कार व एक स्कूटी को रौंदता हुआ एक अन्य ट्रक से जा टकराया। दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। प्रातः करीब 10:00 बजे यह हादसा हुआ।

रेलवे रोड से ढलान पर उतर रहे सीमेंट से लदे ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। अनियंत्रित ट्रक ने अपने आगे चल रही सूमो कार व अल्टो कार सहित एक स्कूटी को टक्कर मार दी। यह बहन अपने आगे चल रहे एक अन्य ट्रक से जा टकराए। हादसा इतना भीषण था के बीच में फंसे वाहनों के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में कुंदन (25 वर्ष) निवासी शांति नगर ऋषिकेश, मूल निवासी बिहार व रामस्वरूप (58 वर्ष) पुत्र हरि सिंह रावत निवासी इंदिरा नगर ऋषिकेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राधेश्याम (40 वर्ष) पुत्र धर्मपाल निवासी सुंजडू, मुजफ्फरनगर, सतीश (40 वर्ष) पुत्र सज्जन प्रजापति निवासी भरत विहार ऋषिकेश, जुनवरी देवी (45 वर्ष) पत्नी महेंद्र सिंह निवासी नीरगड्डू तपोवन टिहरी गढ़वाल, हरिनारायण (70 वर्ष) पुत्र सुधांशु निवासी मायाकुंड ऋषिकेश, शिशुपाल (24 वर्ष) पुत्र महेंद्र निवासी नीरगड्डू टिहरी गढ़वाल को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।