दून अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की मौत, कोरोना जांच को भेजा सैंपल

0
448
दून मेडिकल कॉलेज

दून अस्पताल के आइसीयू में भर्ती एक युवक और एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है। कोरोना की आशंका के चलते दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने पर ही इनके शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे।

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री के अनुसार इन दोनों का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे। बताया कि मरीजों की मौत के बाद विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है।

एकतरफ जहां राज्य में कोरोना पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं वहीं इस मामले ने प्रशासन की चिंताऐं बड़ा दी है।जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय एक युवक को मंगलवार की दोपहर कोरोनेशन अस्पताल से दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था। युवक को बदन दर्द, बार-बार चक्कर आने की शिकायत थी। दून अस्पताल में उसे आइसीयू में रखा गया था। वह मूल रूप से नैनीताल का रहने वाला था और यहां एक प्राइवेट स्कूल में खाना बनाने का काम करता था। इसके अलावा 65 वर्षीय बुजुर्ग को सोमवार को अस्पताल में भर्ती किया गया। उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। बताया गया कि 21 मार्च को वह दुबई अपने बेटे के पास से लौटे थे। दिल्ली में उन्हें 14 दिन संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया। जहां उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। सात अप्रैल को वह दून पहुंचे और उसके बाद से अपने घर पर ही आइसोलेशन में थे।