स्वाइन फ्लू से दो मरीजों की मौत

0
682

स्वाइन फ्लू के मामले अनूमन अगस्त से मार्च के बीच ही सामने आते हैं। लेकिन इस दफा फरवरी से जुलाई के बीच स्वाइन फ्लू की मौजूदगी चौंकाने वाली है जिससे स्वास्थ्य महकमे में भी हड़कंप है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तारा चंद पंत ने बताया कि स्वाइन फ्लू से पीडि़त 47 वर्षीय व्यक्ति की बीते सप्ताह हिमालयन हॉस्पिटल में मौत हुई जिसकी विभाग को अब सूचना दी गई। इसके अलावा बुधवार को मैक्स में भर्ती 47 वर्षीय एक महिला की भी स्वाइन फ्लू से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मार्च से अब तक स्वाइन फ्लू से यह तीसरी मौत है। ऐसे में सभी अस्पतालों को खास एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

उधर, दून अस्पताल में भर्ती एक मरीज में भी स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए हैं। मेडिकल कॉलेज में श्वास रोग के विभागाध्यक्ष और स्वाइन फ्लू के नोडल अधिकारी डॉ. रामेश्वर पांडे ने मरीज के खून की जांच और अन्य परीक्षण किए तो प्रथम दृष्टया मामला स्वाइन फ्लू का प्रतीत हुआ। मरीज को आइसीयू में रखा गया है। उसके खून का सैंपल जांच के लिए दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (एनएसडीसी) को भेज दिया गया है। कंडोली निवासी 31 वर्षीय मरीज को चार जुलाई को दून अस्पताल में दाखिल कराया गया था। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा ने बताया कि मेडिसिन विभाग को निर्देश जारी किए हैं कि स्वाइन फ्लू और डेंगू के लक्षण होने पर तुरंत सूचित किया जाए। ताकि उनको संबंधित वार्ड में रखा जा सके।