सड़क हादसे में दो लोग घायल

0
674

गोपेश्वर। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के मंडल गोपेश्वर मोटर मार्ग पर शुक्रवार को सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के पास अग्नि शमन वाहन और बाइक की टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि बाइक सवार बाइक सहित सड़क से नीचे जा गिरा।
इस हादसे में अग्नि शमन का वाहन भी सड़क से नीचे खाई की ओर झुक गया। हादसे में बाइक पर सवार अनूप खंडूरी और ताजबर सिंह घायल हो गये। दोनों गोपेश्वर के ही निवासी हैं। इन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती किया गया। अनूप खंडूरी के सिर में गंभीर चोट आई है। उसे हायर सेंटर श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया है।